Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अग्रवाल सेवा सदन के लिए राज्यपाल ने सौंपा 11 लाख का चैक

सिरसा

परशुराम चौक पर चल रहे अग्रवाल सेवा सदन के निर्माण कार्य के लिए उड़ीसा के
महामहिम राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल ने बुधवार को रॉयल हवेली में आयोजित कार्यक्रम में 11 लाख रुपए की
सहायता राशि का चैक सदन पदाधिकारियों को सौंपा। इस मौके पर महामहिम राज्यपाल ने कहा कि अग्रवाल सेवा
सदन के निर्माण से समाज के लोगों को एक भव्य भवन उपलब्ध होगा। सहयोग राशि के लिए सदन के
पदाधिकारियों ने शॉल ओढाकर महामहिम राज्यपाल व उनके सुपुत्र मनीष सिंगला को बुक्के भेंट कर सहायता


राशि के लिए कोटि-कोटि आभार जताया। इस मौके पर अग्रवाल सेवा सदन के प्रधान संजीव जैन, अग्रवाल सभा
सिरसा के प्रधान व अग्रवाल सेवा सदन के उपप्रधान गौरव गोयल, महासचिव अंजनी कनोडिया, सरंक्षक अनिल
सर्राफ, सचिव राजकुमार सिंगल, उपप्रधान भीम सिंगला, कार्यकारी प्रधान अश्वनी बंसल, सचिव विनय मित्तल,
सतीश हिसारिया, संजय गोयल अग्रवाल सभा, नरेश बनीवाले, विक्रंात गुप्ता, नितिन सतनालीवाला, एडवोकेट
कपिल सोनी, अरविंद रातुसरिया सहित अन्य सदन पदाधिकारी व समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।