Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

यूपी की राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल अपनी वीआईपी सुरक्षा में से हटाएंगी 50 सुरक्षाकर्मी

 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनकी सुरक्षा में लगे 50 सुरक्षाकर्मियों के दस्‍ते को कम करने का फैसला किया है। इसके मद्देनजर उन्होंने अपनी सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने का निर्देश दिया है, जिससे सुरक्षाकर्मियों की संख्या अधिक होने पर आम जनता के हित में उन्हें हटाते हुए अन्य आवश्यक जगह तैनात किया जा सके।

राजभवन के प्रवक्ता ने बताया कि राज्यपाल ने सुरक्षा विभाग को अपनी सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने का निर्देश दिया है, जिससे सुरक्षा विभाग इसकी समीक्षा करके उचित निर्णय कर सके। बताया जा रहा है कि इसके पीछे राज्यपाल की मंशा आवश्यकता से अधिक सुरक्षाकर्मी होने पर उन्हें हटाना है, जिससे जनहित में उन्हें दूसरी जगह तैनात किया जा सके। राज्यपाल के इस कदम की प्रदेश में सराहना हो रही है।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अभी 29 जुलाई का यहां पद एवं गोपनियता की शपथ ली थीं। उसके बाद से आनंदीबेन भी तुरंत ही लोगों से मिलने-जुलने का सिलसिला शुरु करने के साथ ही शाम को आम लोगों के लिए राजभवन खोलने का निर्देश दिया था। इसके तहत मंगलवार एवं बृहस्पतिवार को अपराह्न 4 से 6 बजे के बीच आम जनता के लिए राजभवन खोला जा रहा है। उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि सभी विद्यालय पूर्व सूचना देकर अपने छात्र-छात्राओं के साथ सोमवार से शनिवार को राजभवन देखने आ सकते हैं।