Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अर्थव्‍यवस्‍था को रफ्तार देने के लिए एक और बूस्‍टर डोज देगी सरकार

 

 

नई दिल्‍ली। सुस्‍ती की दौर से गुजर रही अर्थव्‍यवस्‍था को रफ्तार देने के लिए वित्‍त मंत्रालय एक और बूस्‍टर डोज देने की तैयारी कर रहा है।

वित्‍त मंत्रालय के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि करीब साढ़े 6 साल के निचले स्‍तर पर पहुंच चुकी आर्थिक विकास दर को पटरी पर लाने के लिए मसौदा तैयार है। इसकी घोषणा वित्‍त मंत्री सीतारमण अगले कुछ दिनों में करेंगी। हालांकि, उन्‍होंने इसके बारे में कोई विस्‍तृत जानकारी और निश्चित तारीख नहीं बताई।

गौरतलब है कि अर्थव्‍यवस्‍था में छाई सुस्‍ती को दूर करने के लिए वित्‍त मंत्री ने कई सारी घोषणाओं का ऐलान हाल ही में किया है, जिसका असर दिखने भी लगा है। उधर, रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने भी एक दिन पहले मीडिया को दिए एक इंटरव्‍यू में उम्‍मीद जताई थी कि सरकार राहत देने का सिलसिला जारी रखेगी।