Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सरकार को अग्रोहा में टैक्सटाइल हब व इंडस्ट्रीज जोन बनाना चाहिए : बजरंग गर्ग अग्रोहा में टैक्सटाइल हब बनने से लाखों बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा : बजरंग गर्ग अग्रोहा धाम में करोड़ों रुपए की लागत से महाराजा अग्रसेन जी के नाम पर म्यूजियम व ऑडिटोरियम बनाया जा रहा है: बजरंग गर्ग

डबवाली( सतीश बंसल )   वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक अग्रोहा धाम वैश्य समाज के
राष्ट्रीय अध्यक्ष व व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में अग्रोहा धाम की
ईकाई का विस्तार करने व शरद पूर्णिमा को वार्षिक मेले बाबत विचार किया गया। अग्रोहा धाम वैश्य समाज के
राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज व जनता के सहयोग
से लगभग 30 करोड़ रुपए की लागत से अग्रोहा धाम में महाराजा अग्रसेन जी के नाम पर भव्य म्यूजियम व
ऑडिटोरियम बनाया जा रहा है और करोड़ों रुपए की लागत से लगातार अग्रोहा धाम में सभी मंदिरोंए झांकियांए
अप्पू घर व धर्मशाला का सुंदरीकरण हो रहा है।

बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार को हरियाणा में व्यापार व उद्योगों
को बढ़ावा देने के लिए अग्रोहा में टैक्सटाइल हब व इंडस्ट्रीज जोन बनाना चाहिए ताकि लाखों बेरोजगारों को
रोजगार मिल सके। अग्रोहा में टैक्सटाइल हब बनने से हरियाणा के किसान अपनी कपास महाराष्ट्रए गुजरातए
पंजाब व राजस्थान आदि राज्यों में बेचने की बजाए हरियाणा के उद्योगपतियों को बेचेंगे जिससे किसानों को
कपास के दाम पहले से ज्यादा मिलने के साथण्साथ अनेकों प्रकार के उद्योगों को बढ़ावा मिले। जिससे हरियाणा में
व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा और अग्रोहा जो धर्म नगरी है जहां पर हर रोज हजारों व्यक्ति देश के
कौनेण्कौने से अग्रोहा धाम में दर्शन के लिए आते हैं और हरियाणाए पंजाबए राजस्थान का जो मरीज अग्रोहा
मेडिकल कॉलेज में ईलाज करवाने आता है । अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने प्रमुख समाजसेवी
सुरेंद्र सिंगला डबवालीए सुरेंद्र अग्रवाल फिरोजपुर को पंजाब प्रदेश का संयोजक नियुक्त किया और कहा अग्रोहा
धाम में 9 अक्टूबर को वार्षिक मेले में देश के कौनेण्कौने से अनेकों राजनेताए उद्योगपति व प्रमुख समाज सेवी

भाग लेंगे। इस अवसर पर पंजाब प्रदेश प्रधान स्वरूप चंद सिंगलाएमेला संयोजक अंजनी कनोडियाए महिला प्रधान
नेहा मित्तलए सुरेंद्र सिंगलाए सुरेंद्र अग्रवालए निरंजन गोयल आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।