Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

ट्रैफिक नियम तोड़ने पर पुलिस ने रोका तो युवती ने दी धमकी, कहा- चालान काटा तो आत्महत्या कर लूंगी

नई दिल्ली। देश में नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद पुलिस द्वारा लोगों के चालान काटने के कई मामले सामने आ रहे हैं। यही नहीं कुछ जगह तो लाखों रुपए का चालान काट कर पुलिस ने अलग ही रिकॉर्ड दर्ज किया है। वहीं अब एक ताजा मामला सामने आया है, जिसमें ट्रैफिक पुलिस ने जब एक युवती को रोका और उसके चालान काटने की बात कही, तो उस युवती ने पुलिसवालों को ही बड़ी धमकी दे डाली।

दरअसल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इन दिनों ट्रैफिक पुलिस काफी ज्यादा सक्रिय हो गई है। इसी दौरान यह खबर सामने आई है कि यहां जब ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने एक लड़की को चालान के लिए रोका, तो वह इस कदर भड़क गई कि पुलिस वालों को हेलमेट से मारने लगी और खुद की जान देने की धमकी देने लगी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना शनिवार शाम कीहै, जब यह सब हो रहा था, तो वहां मौजूद कुछ लोगों ने इस पूरे मामले को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने जब उस लड़की को रोका, तो पहले तो उसने अपना हेलमेट उतारकर सड़क पर फेंक दिया और उसके बाद रो-रोकर पुलिस वालों के सामने आत्महत्या करने की धमकी देने लगी। जबकि ट्रैफिक पुलिस का आरोप है कि लड़की गाड़ी चलाते समय फोन पर बात कर रही थी। गाड़ी का नंबर प्लेट भी टूटा हुआ था। साथ ही हेलमेट के स्ट्रैप भी खुले हुए थे। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने जब उसे चालान के लिए रोका, तो उल्टा वह लड़की ही उन्हें आत्महत्या करने की धमकी देने लगी।