Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

ओवैसी के मंच पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाली लड़की को 14 दिन की जेल

 

बेंगलुरु। संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध में गुरुवार को यहां रैली में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की मौजूदगी में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने वाली छात्रा को देशद्रोह के आरोप में जेल भेज दिया गया। आरोपित छात्रा को स्थानीय कोर्ट में शुक्रवार को पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

गुरुवार देर रात कुछ लोगों ने आरोपित छात्रा के घर पर तोड़फोड़ भी की है। इस बीच मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने देश विरोधी नारे लगाने वाली छात्रा को जमानत न मिलने की बात कही है। अब सोमवार को उसकी जमानत याचिका पर सुनवाई होगी।

पुलिस के अनुसार, चिक्कमंगलुरु जिले के कोप्पा निवासी 19 वर्षीय छात्रा अमूल्या लियोना ने गुरुवार को फ्रीडम पार्क में आयोजित रैली के दौरान पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाये थे। पुलिस ने अमूल्या के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है। शुक्रवार को उसे बेंगलुरु की कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बी. रमेश के अनुसार अमूल्या के खिलाफ देशद्रोह और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दायर किया है। उसको कोर्ट में पेश किया गया लेकिन कोर्ट ने उसको जमानत देने से इनकार करते हुये से जेल भेज दिया। इस बीच छात्रा के पिता ने भी बेटी की हरकत पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि वह उसे बचाने का प्रयास नहीं करेंगे। उन्होंने अपने घर पर लोगों के तोड़फोड़ करने की शिकायत पुलिस को दर्ज करायी है।