Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

गाजियाबाद : मुठभेड़ में 25-25 हजार के तीन इनामी बदमाश गिरफ्तार

गाजियाबाद। गाजियाबाद पुलिस की बुधवार रात तीन अलग-अगल जगहों पर बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने गुरुवार सुबह बताया कि थाना लोनी बॉर्डर पुलिस बुधवार देर रात मुठभेड़ के बाद शातिर अपराधी जनता इंटर कॉलेज वेलकम दिल्ली निवासी आमिर खान पुत्र अंसार निवासी को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में आरक्षी दीपक भी घायल हुआ हैं। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश के कब्जे से बाइक, एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा एवं खोखा कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपित 21 अगस्त को इंदिरापुरम थाना के पास हुई पुलिस मुठभेड़ के बाद से फरार था। उस पर एनसीआर क्षेत्र में दर्जनभर लूट, चोरी व अन्य आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

इसी तरह कोतवाली पुलिस ने रात करीब 12.15 बजे मेरठ तिराहे से विजयनगर जाने वाले फ्लाई ओवर के किनारे कच्चे रास्ते पर एक अन्य बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश विजय कुमार निवासी 90 लाल क्वॉर्टर थाना विजयनगर के पैर में गोली लगी है। उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय कारतूस बरामद हुआ है।

इसके अलावा इंद्रापुरम पुलिस ने हनुमान मंदिर के पास शक्ति खण्ड थानाक्षेत्र से बदमाश मोहम्मद अयास को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। वह ग्राम लाहोरिया पारसाटांगी थाना जोकीहाट बिहार हाल निवासी लक्ष्मी नगर थाना शकरपुर दिल्ली का रहने वाला है। जबकि मुठभेड़ के दौरान उसका साथी फरार होने में सफल रहा। आरोपित के कब्जे से 20 अगस्त को थाना इन्द्रपुरम क्षेत्र से बुजुर्ग महिला से लूटी गई एक सोने की चेन, पांच हजार रुपये की नकदी एवं एक तमंचा 315 बोर मय तीन जिंदा व एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है। उस पर दर्जन भर लूट, चोरी व अन्य आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।