Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

आम बजट : शिक्षा क्षेत्र के लिए 99300 करोड़ रुपए के साथ एफडीआई को मंजूरी

 

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को आम बजट 2020-21 के भाषण में शिक्षा क्षेत्र के लिए 99,300 करोड़ रुपए और कौशल विकास के लिए 3000 करोड़ रुपये के आवंटन की घोषणा की।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार शिक्षा क्षेत्र में सुधार के लिए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) लेकर आएगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में बड़े निवेश की जरूरत है। उन्होंने कहा कि केंद्र जल्द ही नई शिक्षा नीति की घोषणा करेगा। इसके लिए देशभर से दो लाख से अधिक सुझाव प्राप्त हुए।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क द्वारा शीर्ष 100 में स्थान पाने वाले संस्थानों द्वारा ऑनलाइन डिग्री कार्यक्रम शुरू किये जाएंगे। भारत में अध्ययन को बढ़ावा देने के लिए आईएनडी-एसएटी परीक्षा शुरू करने का प्रस्ताव है। शिक्षा का खर्च नहीं उठा सकने वाले गरीब छात्रों के लिए एक ऑनलाइन शिक्षा कार्यक्रम लाया जाएगा।

सीतारमण ने कहा कि बजट में केंद्र सरकार ने रोजगार देने वाली शिक्षा पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि भारत के युवा नौकरी के अवसर पैदा करना चाहते हैं। बजट में राष्ट्रीय पुलिस विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय फॉरेंसिक विश्विवद्यालय का प्रस्ताव है।