Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कभी इस टीम से सबसे ज्यादा नफरत करते थे गौतम गंभीर, अब उसी के हो गए मुरीद

गौतम गंभीर ने भले ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन वो अब भी सुर्खियों में बनें ही रहते हैं। कभी अपने साथी खिलाड़ियों को लेकर बेबाक अंदाज़ में बोलने की वजह से, कभी लोगों के फ्री में खाने की व्यवस्था की वजह से तो कभी सेना के शहीद जवानों के परिवारों की आर्थिक मदद दी है वजह से।

भले ही गंभीर ने क्रिकेट के मैदान से दूरी बना ली हो, लेकिन उनकी जीत की भूख अब भी कम नहीं हुई है। आजकल पूरी दुनिया के साथ-साथ भारत में भी एक लड़ाई चल रही है और वो जंग है कोरोना वायरस के खिलाफ। इस लड़ाई में गंभीर ने भी अपनी तरफ से दान दिया। तो आईपीएल की टीम आरसीबी ने उनकी जमकर तारीफ की। इस तारीफ के बाद गंभीर ने बताया कि वो अब उस टीम के मुरीद हो गए हैं जिससे हारने से उन्हें सख्त नफरत थी।

कोरोना के खिलाफ लगातार चल रही जंग में गौतम गंभीर ने अपना अगले दो साल के वेतन के दान करने का फैसला किया था। गंभीर ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी। गंभीर के इस फैसले के बाद विराट कोहली की आईपीएम टीम RCB ने अपने पेज पर उनके डोनेशन के बारे में आर्टिकल ट्वीट किया था। इस आर्टिकल में गंभीर के इस कदम की तारीफ की गई थी।

आरसीबी की ये तारीफ गंभीर को काफी रास आई। उन्होंने कोहली की टीम को जवाब देते हुए लिखा, ‘मुझे आपकी टीम से हारने से नफरत थी, हालांकि आज आपने इस तारीफ के साथ मेरा दिल जीत लिया है. बहुत-बहुत शुक्रिया।’

कोरोना महामारी से बचाव के लिए गौतम गंभीर ने सांसद के तौर पर अपनी दो साल की सैलेरी दान देने का फैसला किया। इससे पहले भी वो एक करोड़ रुपए दान कर चुके हैं। हालांकि गंभीर के अलावा और भी क्रिकेटर हैं जिन्होंने कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में अपनी तरफ से दान दिया है।

विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने गुप्त दान किया है तो वहीं टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा ने 80 लाख रुपये दान दिए हैं। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी 50 लाख रुपये की सहायता दी है। सुरेश रैना ने भी इस महामारी से लड़ाई लड़ने के लिए 52 लाख रुपये की मदद की है। BCCI के अध्यक्ष और दादा के नाम से मशहूर सौरव गांगुली ने कोरोना वायरस के लड़ाई की मुहिम के लिए 50 लाख रुपये देने की घोषणा की है। इस राशि से 50 लाख रुपये के चावल खरीदकर उन लोगों को खिलाये जायेंगे जो कि कोरोना के डर से सरकारी स्कूलों में रहने को मजबूर हैं।

कोरना महामारी की वजह से पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन है। इस वायरस की वजह से दुनियाभर में लाखों लोग परेशानी से जूझ रहे हैं और ऐसे संकट के समय में गंभीर लगातार देश की मदद के लिए हरसंभव कोशिश कर रहे हैं और इसी वजह से अब RCB की टीम ने भी उनकी तारीफ की है।