Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

आप के आरोपों पर गंभीर का पलटवार, साबित करें आरोप तो वापस ले लूंगा उम्मीदवारी

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार गौतम गंभीर ने आम आदमी पार्टी प्रत्याशी आतिशी के आरोपों को लेकर हल्ला बोल दिया है। दरअसल पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से ही आप प्रत्याशी आतिशी और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की थी। जिसमें उन्होंने गौतम गंभीर पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने आतिशी के खिलाफ आपत्तिजनक बातों वाले पैंम्पलेट पूरे क्षेत्र में बंटवाए हैं।

वहीं आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी के इस आरोप पर अब गंभीर ने भी हमला बोल दिया है। गंभीर ने इस मामले पर खुलकर जवाब दिया है। गौतम गंभीर ने कहा है कि अगर उन पर लगाए गए सभी आरोप सही साबित होते हैं, तो वे तुरंत अपनी उम्मीदवारी वापस ले लेंगे। गौरतलब हो कि आम आदमी पार्टी की ओर से आयोजित इस प्रेस कांफ्रेंस में आतिशी रो भी दी थीं। जिसके बाद यह मामला और ज्यादा गंभीर हो गया।

वहीं गंभीर ने भी इस मामले को लेकर ट्वीट कर कहा है कि ‘एक महिला के मान-सम्मान का हनन करने के आपके कृत्य से मुझे नफरत है। आपने अपने ही महिला सहयोगी के साथ ऐसा किया, चुनाव जीतने के लिए? आपके गंदे दिमाक को साफ करने के लिए आपके ही झाड़ू की जरूरत है।’ गंभीर ने अपने इस ट्वीट के जरिए आम आदमी पार्टी पर घटिया राजनीति करने का आरोप लगाया और अपने ऊपर लगाए गए आरोपों का खंडन किया है।