Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

गैंगस्टर अंकित गुर्जर हत्या केस : तिहाड़ जेल के उप अधीक्षक और तीन जेलकर्मी निलंबित, हत्या का मामला दर्ज

नई दिल्ली। तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर अंकित गुर्जर की मौत के मामले में हरिनगर थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मामला दर्ज होने के बाद जेल प्रशासन ने उप अधीक्षक और तीन जेल कर्मियों को निलंबित कर दिया है। घटना के बाद से ही इनपर अंकित के साथ मारपीट करने का आरोप लग रहा था।

जेल प्रशासन ने इन चारों को जेल नंबर तीन से हटाकर जेल मुख्यालय में भेज दिया था। नौ अगस्त को हत्या का मामला दर्ज करने के बाद मंगलवार को इन्हें निलंबित कर दिया गया। निलंबित होने वालों में उप अधीक्षक, दो सहायक अधीक्षक और एक वार्डर शामिल है।

उल्लेखनीय है कि अंकित गुर्जर की मां की याचिका पर कोर्ट के आदेश और उसके पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। अंकित की मां ने जेलकर्मियों पर अंकित की पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है।