Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में ‘जश्न-ए-आजादी’ के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल

 

श्रीनगर। अनुच्छेद 370 समाप्त होने के बाद केंद्र शासित राज्य जम्मू-कश्मीर में पहली बार स्वतंत्रता दिवस को जश्न-ए-आज़ादी के रूप में मनाएगा। मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच यहां के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में सुरक्षाबलों की टुकड़ियों ने फुल ड्रेस रिहर्सल की।

जश्न-ए-आजादी में जम्मू-कश्मीर की छात्राएं भी हिस्सा लेंगी। छात्राओं के डांस ग्रुप ने अपनी तैयारियों की प्रस्तुति दी। छात्राओं के डांस में डोगरी, कश्मीरी और लद्दाखी संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी।

इस बीच स्वतंत्रता दिवस पर आतंकी हमले की आशंका के चलते कश्मीर घाटी में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया है। घाटी में अभी भी प्रतिबंध लागू हैं। चार से ज्यादा लोगों के एक जगह एकत्र होने पर मनाही है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है।