Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पुलवामा में मुठभेड़, भगोड़े एसपीओ समेत चार दहशतगर्द ढेर, मिला गोला-बारुद का ज़खीरा

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा स्थित लस्सिपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गुरुवार दोपहर से जारी मुठभेड़ शुक्रवार सुबह तक जारी रही। हालांकि आज सुबह तड़के सेना को बड़ी कामयाबी मिली। जिसमें दो भगोड़े एसपीओ सहित चार आतंकी मारे गए। इनके पास से हथियार व गोला बारूद बरामद हुआ है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जहां आतंकवादियों में से एक को गुरुवार को मार दिया गया था, वहीं दो आतंकी समेत एक एसपीओ को सुबह फिर से एनकाउंटर शुरू होने के बाद मार गिराया गया। पंजरन गांव के लस्सीपोरा इलाके में मुठभेड़ स्थल से शुक्रवार को हथियारों के बड़े जखीरे के साथ उनके शव बरामद किए गए।

सूत्रों ने कहा कि मारे गए आतंकवादियों की सटीक पहचान और वे किस आतंकवादी समूह से जुड़े थे इसका पता लगाया जा चुका है। दहशतगर्दों की पहचान पंजरण पुलवामा के रहने वाले अशिक अहमद, अरिहाल पुलवामा के रहने वाले इमारान अहमद व भगौड़े एसपीओं में तुजान पुलावामा के रहने वाले शब्बीरअहमद व शोपियां के सलमान खान के रूप में हुई है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया है कि मारे गए आतंकी जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन से जुड़े हुए थे। सेना की राष्ट्रीय रायफल, सीआरपीएफ और एसओजी ने संयुक्त रुप से अभियान चलाकर मुठभेड़ को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। फिलहाल इलाके में तनाव की स्थिति को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है।