Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कोविड-19 कोरोना संक्रमण के चार नए मामले आया सामने, जिला का रिकवरी रेट 98.37 प्रतिशत

सिविल सर्जन डा. मनीष बंसल ने बताया कि मंगलवार को जिला में कोरोना संक्रमण के चार नए मामले सामने आएं है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 395 व्यक्तियों की टेस्टिंग की गई और अब तक छह: लाख 71 हजार 23 लोगों की टेस्टिंग की जा चुकी है। जिला में संक्रमण के कुल 33 हजार 391 मामले सामने आ चुके हैं और अब तक 32 हजार 847 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। इस समय में जिला में कोरोना संक्रमण के चार एक्टिव केस है तथा जिले का रिकवरी रेट 98.37 प्रतिशत है।


उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि वे अपनी नैतिक जिम्मेवारी समझ कर बचाव उपायों व एसओपी गाइडलाइन की अनुपालना करें तभी कोरोना संक्रमण से बचाव संभव है। कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए नागरिकों का सहयोग जरूरी है, इसलिए आमजन जरा भी ढील न बरतें और टेस्टिंग व वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन बेहद जरूरी है, इसलिए प्रत्येक पात्र व्यक्ति अपना वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं।