Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी ने श्री श्याम बाबा की शोभा यात्रा को झंडी दिखाकर किया रवाना

सिरसा

मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव व पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी ने रविवार को स्थानीय श्री श्याम बगीची मंदिन के प्रथम
स्थापना दिवस पर आयोजित शोभा यात्रा में शिरकत की। श्री बेदी ने धर्म ध्वजा दिखाकर शोभायात्रा को रवाना
किया। यह शोभा यात्रा अनाजमंडी श्याम बगीची मंदिर से आरंभ होकर शिव चौक, सूरतगढिय़ा बाजार, चांदनी
चौक बाजार, घंटाघर चौक, भगत सिंह चौक, भादरा बाजार, काठ मंडी, गोल डिग्गी चौक, परशुराम चौक, हिसारिया
बाजार, रोड़ी बाजरी, सुभाष चौक, पुरानी सब्जी मंडी, जगदेव सिंह चौक होते हुए मंदिर परिसर में पहुंचकर संपन्न
हुई। शोभा यात्रा का नगर में जगह जगह पर श्रद्धालुओं ने स्वागत किया।
पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी ने श्याम बगीची मंदिर में पूजा अर्चना की और बाबा के चरणों में मत्था टेका। उन्होंने कहा कि
श्याम बाबा का स्वरुप बेहद बड़ा है और उनकी कृपा सदैव अपने भक्तों पर बनी रहती है। श्याम बाबा सबकी मुरादें
पूरी करते हैं, इसलिए तो भक्तों उने उन्हें हारे का सहारा कहा है। इनकी कथा को श्रवण करने से जीवन की
वास्तविक लक्ष्य का बोध होता है। उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजनों से लोगों में धार्मिक व आध्यात्मिक चेतना
का संचार होता है। लोगों को हमारे दिव्य पुरुष, संतों एवं महात्माओं के बारे में जानने का अवसर मिलता है तथा


उनके सानिध्य में अध्यात्म में उतरने का अवसर प्राप्त होता है।
अनाज मंडी स्थित श्री श्याम बगीची मंदिर के प्रथम स्थापना महोत्सव के उपलक्ष्य में नगर में शोभायात्रा निकाली
गई। मंदिर के मुख्य सेवक पवन गर्ग ने बताया कि फूलों से सुसज्जित रथ पर बाबा श्याम को विराजमान किया
गया। विद्वान पंडितों द्वारा गणेश जी व बाबा श्याम का पूजन किया। बाबा श्याम की पवित्र ज्योति प्रज्वलित की
गई। उसके बाद श्याम प्रेमियों द्वारा श्री श्याम बाबा की रजतमयी ध्वजा का पूजन किया और बाबा श्याम की
आरती की गई।