Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने हाल ही में यह कहकर पूरे क्रिकेट जगत में तूफान ला दिया

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने हाल ही में यह कहकर पूरे क्रिकेट जगत में तूफान ला दिया था कि पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर गेंदबाजी करते समय चीटिंग करते थे। कई बार गेंदबाज ज्यादा रफ्तार के लिए अपनी कोहनी को कुछ ज्यादा मोड़ लेते हैं इसके क्रिकेट भाषा में ‘चक’ करना कहते है। अख्तर अपनी तूफानी गति और हार्ड लेंथ पर हिट करने की क्षमता के लिए जाने जाते थे। उन्होंने सहवाग सहित कई भारतीय बल्लेबाजों को भी मुश्किल में डाला। अपने खेल के दिनों में दोनों के बीच जुबानी लड़ाईयां भी देखने को मिली। दोनों खिलाड़ी अब रिटायर हो चुके हैं, सहवाग ने चौंकाने वाला बयान देकर फिर से लड़ाई छेड़ दी। हैरानी की बात नहीं है कि अख्तर ने पलटवार किया है।

उन्होंने पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज से अपने शब्दों पर ध्यान देने के लिए कहा है ताकि दोनों देशों के बीच और मनमुटाव ना बढ़ें। उन्होंने कहा, “क्रिकेटरों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके बयान भारत और पाकिस्तान के बीच सद्भाव को बिगाड़ें नहीं। अगर दोनों देशों के बीच संबंधों में सुधार की गुंजाइश है तो मैं चाहूंगा उसमें एक भूमिका निभाऊं। मैं सहवाग से अनुरोध करता हूं कि सोशल मीडिया के युग में इस तरह के बयान देते समय सावधान रहें। सहवाग ने हाल ही में एक बातचीत में कहा था कि अख्तर गेंदबाजी करते समय अपना हाथ ‘चक’ करते थे और उसी ने उन्हें एक मुश्किल गेंदबाज बना दिया। उन्होंने यहां तक ​​​​दावा किया कि पूर्व तेज गेंदबाज खुद यह काम चालाकी से करते थे।