Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सवाल किया है कि पुलिसवाले की सुननेवाला कोई है क्या?

समाजवादी पार्टी के मुखिया ने सिपाही मनोज कुमार का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि महोत्सव के नाम पर भूखोत्सव क्यों?  मेस के खाने पर सवाल उठाने वाले सिपाही मनोज कुमार को पांच दिन का अवकाश दे दिया गया है, तो वहीं इस प्रकरण में  विपक्षी दल ने योगी सरकार को घेरने का काम शुरू कर दिया है। इस मामले की जांच सीओ लाइन हीरालाल कन्नोजिया को सौंपी गई है। सीओ जांच कर रहे हैं कि मेस का खाना वास्तव में खराब था या फिर सिपाही के द्वारा बिना बजह सवाल उठाया जा रहा है। इसके साथ ही सिपाही की नौकरी नियमावली की जांच भी की जा रही है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी फिरोजाबाद की पुलिस लाइन के सम्मन सेल में तैनात सिपाही मनोज कुमार द्वारा मेस के खाने पर उसके वीडियो को ट्वीट कर लिखा है कि अमृत महोत्सव के शोर शराबे में भूख से रोते पुलिस वाले की बात सुनने वाला कोई है क्या..। महोत्सव के नाम पर भूखोत्सव क्यों के साथ वीडियो शेयर किया है।

 

पुलिस कार्यालय के सम्मन सेल में तैनात सिपाही मनोज कुमार का मेस के खाने पर सवाल उठाते हुए बुधवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था। सिपाही इस दौरान रोटी दिखाते हुए कह रहा था कि आखिर ऐसे खाना कैसे खाऊं। एसएसपी आशीष तिवारी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच सीओ लाइन हीरालाल कनौजिया को सौंप दी है। इधर आरोप लगाने वाले सिपाही मनोज कुमार को पांच दिन का अवकाश दे दिया गया है।