Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

जिन लोंगो का समय खराब चल रहा है उनके लिए यह 10 दिन भाग्य बदलने वाला होगा

बुधवार का दिन गणेश जी को समर्पित है. इस साल गणेश चतुर्थी 31 अगस्त 2022 बुधवार के दिन पड़ रही है. साथ में इस बार गणेश चतुर्थी पर रवि योग भी बन रहा है. यही कारण है कि इस वर्ष गणपति बप्पा हम सभी के लिए अत्यंत शुभ संयोग लेकर आ रहे हैं ।

 

                ऐसा माना जाता है कि इन दस दिनों में जो सच्ची श्रृद्धा से रिद्धी-सिद्धि के दाता गणपति जी कि उपासना करता है उसके सारे विघ्न बप्पा हर लेते हैं. खास तौर पर जिन लोंगो का समय खराब चल रहा है उनके लिए यह 10 दिन भाग्य बदलने वाला होगा ।

गणेश चतुर्थी का पर्व 31 अगस्त 2022 से शुरु हो रहा है. 10 दिन तक घर में मंगलमूर्ति गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की जाती है. अनंत चतुर्दशी तक धूमधाम से बप्पा का उत्सव मनाया जाता है. गणेश चतुर्थी को विनायक चतुर्थी भी कहा जाता है.

 

गौरी पुत्र गजानन की स्थापना शुभ मुहूर्त में करने से सुख-समृद्धि की आती है. किन मुहूर्त में करें गणेश जी की आराधना ? आइए जानते हैं

 

भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि शुरू – 30 अगस्त 2022, दोपहर 3.33 मिनट से भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि खत्म – 31 अगस्त 2022, दोपहर 3.22 मिनट तक

 

गणेश स्थापना मुहूर्त – 11.05 AM – 1.38 PM (31 अगस्त 2022, बुधवार)

 

 

रवि योग – 31 अगस्त 2022, 06.06 AM – 1 सितंबर 2022, 12.12 AM

 

 

अनंत चतुदर्शी – 9 सितंबर 2022 (गणेश विसर्जन समय )

आचार्य राजेश कुमार