Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

वनप्लस 7 की पहली सेल शुरु, यहां मिल रहा बंपर डिस्काउंट

नई दिल्ली। चीन की दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस अपने हालिया लांच प्रीमियम स्मार्टफोन OnePlus 7 की पहली सेल आज यानी 4 जून से शुरु कर रही है। अगर आप प्रीमियम स्मार्टफोन लेने का मन बना रहे हैं तो ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर दोपहर 12 बजे से इसकी खरीददारी कर सकते हैं। अमेजन के अलावा यह फोन वनप्लस के रीटेल पार्टनर स्टोर पर भी बिक्री के लिए मौजूद रहेगा।

वन प्लस 7 पर डिस्काउंट

हर बार की तरह इस बार भी लेटेस्ट लॉन्च फोन पर ग्राहकों को कई तरह के डिस्काउंट मुहैया कराए जा रहे हैं। वन प्लस 7 की खरीद पर भी ग्राहक को भारी बचत का लाभ उठा सकते हैं। अगर इस फोन को खरीदने के लिए ग्राहक SBI कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो 2 हज़ार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा ग्राहक नो-कॉस्ट EMI का भी फायदा उठा सकते हैं। ग्राहकों को इस स्मार्टफोन के साथ जियो की ओर से 9300 रुपये की वैल्यू के फायदे और Servify की तरफ से 70 प्रतिशत तक गारंटीड एक्सचेंज प्राइस का भी फायदा मिलेगा। इसी तरह के ऑफर्स ऑफलाइन स्टोर्स और वनप्लस की साइट पर भी मिलेंगे।

OnePlus 7 के फीचर्स

OnePlus 7 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.41 इंच का वाटरड्रॉप नॉच वाला ऑप्टिक AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजोल्यूशन 2340X1080 पिक्सल है। इसका  असपेक्ट रेशियो 19.5:9 है। प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में Qualcomm Snapdragon 855 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया, जो अब तक का सबसे तेज प्रोसेसर माना जाता है। यह एड्रिनो जीपीयू 640 के साथ आता  है।फोन एंड्रॉइड 9 पाई बेस्ड Oxygen OS पर काम करता है। यह फोन दो वेरियंट ऑप्शन में आता है। पहला है 6GB और दूसरा है 8GB रैम ऑप्शन है।

48एमपी कैमरा सेटअप

फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन का प्राइमरी रियर कैमरा 48 मेगापिक्सल का है जबकि इसका सेकेंडरी रियर कैमरा 5 मेगापिक्सल का दिया गया है. फोन के बैक में डुअल LED फ्लैश दिया गया है। फोन के सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

वन प्लस 7 की कीमत

OnePlus 7 की शुरुआती कीमत भारत में 32,999 रुपये है। ये कीमत बेस वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज की है। वहीं 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये रखी गई है।