Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

ससुराल जा रहे दलित युवक को भीड़ ने पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया

 

 

बाराबंकी। जनपद में गुरुवार देर रात ग्रामीणों ने एक युवक को चोर समझकर बेरहमी से पीट दिया। गम्भीर रूप से घायल युवक को ग्रामीणों ने पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। गम्भीर हालत में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। शुक्रवार को पीड़ित की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने हत्या की कोशिश और एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह मामला देवा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तिंदोला निवासी सुजीत गौतम गुरुवार देर रात करीब डेढ़ बजे टाई कला गांव में स्थित अपनी ससुराल जा रहा था। अभी वह राघवपुरवा गांव पहुंचा तो वहां के मौजूद कुत्तों ने उसे दौड़ा लिया। कुत्तों से अपनी जान बचाने के लिए वह भाग कर राघवपुरवा गांव में जा पहुंचा। यहां के ग्रामीणों उसे चोर समझकर बिना पूछताछ के पीटने लगे। वहां चिल्लाते हुए खुद को पड़ोसी गांव में रहने वाले पेंटर सुजीत नाम बताकर ग्रामीणों को रोक रहा था। लेकिन ग्रामीणों ने उसकी पिटाई जारी रखी। गम्भीर रूप से घायल होने पर उसे पेट्रोल डालकर आग लगा दिया।

जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है। शुक्रवार को पीड़ित की पत्नी पूनम की तहरीर पर पुलिस ने उमेश यादव, श्रवण यादव समेत चार लोगों पर हत्या की कोशिश और एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में भी लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।