Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पानी चोरी का यह मामला जान आप भी रह जाएंगे दंग, छह लोगों ने मिलकर लगाया 73 करोड़ का चूना

मुंबई। आपने अभी तक हर तरह की चोरी के बारे में सुना होगा, कि जब कोई शख्स अपनी गरीबी दूर करने के लिए कीमती वस्तुओं पर हाथ साफ करता है लेकिन आज हम आपको एक ऐसी चोरी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे सुन आप भी दंग रह जाएंगे। दरअसल देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में पानी चोरी का मामला सामने आया है।

आपको जानकर हैरानी होगी कि यह मामला कोई छोटा-मोटा नहीं बल्कि करोड़ों रुपए का है। दरअसल पुलिस ने इस घटना को लेकर एक एफआईआर दर्ज की है, जिसमें बताया गया है कि मुंबई में 73.18 करोड़ रुपए का पानी चोरी किया गया है। इस मामले को लेकर छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इतनी बड़ी पानी चोरी कोई भला कैसे कर सकता है। आपको बता दें कि यह मामला कोई एक या दो दिन पुराना नहीं बल्कि 11 सालों से चला आ रहा है। जिसके बाद अब आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। आरोपियों ने इस दौरान लगातार पानी की चोरी की और इन सालों में यह राशि 73.18 करोड़ रुपए पहुंच गई है। वहीं मामला सामने आने के बाद अब पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है