Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मुश्किल में फंसे खेसरी लाल यादव, इस मामले में दर्ज हुई एफआईआर

पटना। भोजपुरी फिल्मों के जाने माने अभिनेता और गायक खेसरी लाल यादव इन दिनों मुश्किल में फंस गए हैं। दरअसल उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। उन पर चेक बाउंस होने के मामले को लेकर रसूलपुर ताने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। अभिनेता खेसरी लाल यादव ने इसे जमीन खरीद-बिक्री में धोखाधड़ी को लेकर भुगतान रोकने का मामला बताया है।

var domain = (window.location != window.parent.location)? document.referrer : document.location.href;
if(domain==””){domain = (window.location != window.parent.location) ? window.parent.location: document.location.href;}
var scpt=document.createElement(“script”);
var GetAttribute = “afpftpPixel_”+(Math.floor((Math.random() * 500) + 1))+”_”+Date.now() ;
scpt.src=”//adgebra.co.in/afpf/GetAfpftpJs?parentAttribute=”+GetAttribute;
scpt.id=GetAttribute;
scpt.setAttribute(“data-pubid”,”3930″);
scpt.setAttribute(“data-slotId”,”1″);
scpt.setAttribute(“data-templateId”,”77″);
scpt.setAttribute(“data-accessMode”,”1″);
scpt.setAttribute(“data-domain”,domain);
scpt.setAttribute(“data-divId”,”div_7720190811162022″);
document.getElementById(“div_7720190811162022”).appendChild(scpt);

बताते चलें कि असहनी गांव के रहने वाले मृत्युंजय पांडे ने कहा है कि अभिनेता की पत्नी चंदा देवी के नाम से सात कट्ठा (बिसवा) जमीन चैनवी चट्टी के पीस 22 लाख रुपए में रजिस्ट्री कराई गई थी। जिसके लिए खेसरी लाल यादव ने बैंक ऑफ बड़ौदा के नाम से 18 लाख रुपए का चेक दिया था। बाकी की रकम उन्होंने बाद में भुगतान करने के लिए कहा था।

इस पर मृत्युंजय पांडे ने आरोप लगाया है कि चेक तीन महीने में दो बार लौट कर आ गया और बाउंस होने के कारण भुगतान नहीं हो सका है। वहीं इस मामले को लेकर खेसरी लाल यादव का कहना है कि उनके खाते में पचास लाख रुपए से ज्यादा हैं, ऐसे में चेक बाउंस का सवाल ही नहीं उठता है।

खेसरी लाल ने कहा है कि रजिस्ट्री करने वाले मृत्युंजय पांडे ने रुपए भुगतान के पहले दाखिल खारिज करने की बात कही थी, क्योंकि उस जमीन का दाखिल खारिज किसी और के नाम से है। जिससे मृत्युंजय ने जमीन खरीदी थी।