Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

फिल्मरॉकेट्रीः द नंबी इफेक्ट बॉक्स ऑफिस पर 24 करोड़ रुपये ही कमा पाई

करीब दो हफ्ते पहले रिलीज हुई फिल्म रॉकेट्रीः द नंबी इफेक्ट पर निर्माता-निर्देशक आर. माधवन ने बड़ा फैसला किया है। माना जा रहा है वह बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को मिले रेस्पॉन्स से बहुत खुश नहीं हैं। असल में फिल्म को समीक्षकों की तारीफ मिलने के बावजूद उतनी बड़ी संख्या में दर्शक सिनेमाघरों नहीं पहुंचे हैं, जितना उम्मीद थी। असल में इन दिनों चार हफ्ते बाद फिल्म के ओटीटी पर रिलीज होने के नियम की वजह से सिनेमाघरों में दर्शकों की एंट्री कम हो गई है। इससे सिनेमाघर मालिक और निर्माता दोनों परेशान हैं। ऐसे में जब माधवन से ट्विटर पर पूछा गया कि उनकी फिल्म ओटीट पर कब आएगी तो उन्होंने साफ कहा कि अभी तो नहीं। इसका साफ मतलब है कि जो दर्शक इस फिल्म को ओटीटी पर देखने की उम्मीद लगाए बैठे हैं, उन्हें निराश होना पड़ेगा।


इस फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपये बताया जा रहा था। जबकि दो हफ्ते में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 24 करोड़ रुपये ही कमा पाई है। यह निराशाजनक है, जबकि समीक्षकों ने फिल्म की भरपूर प्रशंसा की थी। इन दिनों जब कहा जाता है कि दर्शक अच्छा सिनेमा और अच्छा कंटेंट देखना चाहते हैं, रॉकेट्री के लिए लोगों का सिनेमाघरों में न जाना सवाल पैदा कर रहा है। क्या अच्छे कंटेंट की बातें सिर्फ कहने के लिए हैं और दर्शक वास्तव में स्टार सिस्टम से ही बंधे हुए हैं। वर्ड ऑफ माउथ, रिव्यू में मिली तारीफें और माधवन द्वारा किया गया ढेर सारा प्रमोशन रॉकेट्री में बेकार जाता दिख रहा है।
इस साल देखा गया है कि सिनेमाघरों में न चलने वाली फिल्मों को प्रोड्यूसरों ने जल्दी-जल्दी ओटीटी पर रिलीज कर दिया है। लेकिन माधवन ने अलग रुख अपनाया है।उन्होंने स्पष्ट कहा है कि वह दूसरों के रास्ते पर नहीं चलेंगे। ऐसे में साफ है कि दर्शक अच्छा सिनेमा देखना चाहते हैं तो उन्हें रॉकेट्री के लिए सिनेमाघर में जाना पड़ेगा।