Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पिता को बैठा कर 1200 किमी साईकल चलाने वाली ज्योति कुमारी पर बनेगी फिल्म, इस कंपनी से हुआ करार

कोरोना के संक्रमण काल में अपने पिता को साइकिल पर बिठाकर हरियाणा के गुरुग्राम से बिहार के दरभंगा लाने वाली ज्योति कुमारी के हौसले और जज्बे की तारीफ पूरे देश में हो रही है। अलग-अलग तरह से ज्योति का सम्मान भी हो रहा हैं। इसी कड़ी में अब ज्योति कुमारी पर जल्द ही फिल्म बनेगी। फिल्म निर्माता सह निदेशक विनोद कापड़ी ने ज्योति और उसके पिता मोहन पासवान से फोन पर बात की।

वहीं, ज्योति और उसके पिता की सहमति के बाद फिल्म और वेब सीरीज बनाने वाली भागीरथ फिल्म प्राइवेट लिमिटेड से यह करार भी तय हो गया। इतना ही नहीं ज्योति के पिता मोहन पासवान ने कंपनी के एग्रीमेंट पर साइन भी कर दिए हैं। हालांकि, करार की राशि की खुलासा नहीं हुआ है।

भागीरथ फिल्म प्राइवेट लिमिटेड के प्रवक्ता महेंद्र सिंह ने बताया कि ज्योति की कहानी चुनौतियों से भरी है. एक मज़दूर की संघर्ष कथा है और साथ ही बहुत प्रेरक भी है। इस संबंध में ज्योति के पिता मोहन पासवान ने आज विनोद कापड़ी की कंपनी बीएफपीएल के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर करके फ़िल्म और वेब सीरीज बनाने की सहमति दे दी है।

जिसके तहत ज्योति पर बनने वाली फ़िल्म के सर्वाधिकार विनोद कापड़ी को दे दिए गए हैं। विनोद कापड़ी के प्रतिनिधि के तौर पर निर्भय भारद्वाज ने मोहन पासवान से मिलकर औपचारिकताएं पूरी की हैं।

इस बारे में फ़िल्मकार विनोद कापड़ी ने बताया कि वो जानते हैं कि ये यात्राएं कितनी ख़तरनाक होती हैं, जिस पर उनकी डॉक्यूमेंट्री जल्द ही आने वाली है। लेकिन ज्योति की कहानी को वो अलग तरह से पेश करना चाहेंगे, क्योंकि इसमें संघर्ष पिता और पुत्री का है। कहानी को विस्तार से समझने के लिए विनोद कापड़ी जल्द ही दरभंगा आकर ज्योति और मोहन पासवान से भी मिलेंगे।

फिल्म का ऑफर मिलने के बाद पूरे परिवार में ख़ुशी देखने को मिली। ज्योति के पिता ने कहा कि यह अच्छी बात है ज्योति की कहानी पर फिल्म बनाकर दिखायी जाएगी। इससे उन्हें गर्व महसूस हो रहा है। साथ ही लोगों से यह भी कहा कि बेटा बेटी में कोई फर्क न करें। आज उनकी पहचान और नाम बेटी के कारण ही हुआ है।