Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

FICCI ने किया विभिन्न क्षेत्रों से महिलाओं के जज्बे को सलाम

लखनऊ: शनिवार को फिक्की लखनऊ-कानपुर चैप्टर की ओर से दूसरा फ्लो वीमेन अवार्ड्स ऑफ़ उत्तर प्रदेश का आयोजन होटल ताज में आयोजित किया गया.इस अवार्ड्स में विभिन्न क्षेत्रों से महिलाओं को उनके सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया.

 

DSC_7469

 

 

राज्यपाल चीफ गेस्ट और महिला एवं परिवार कल्याण मंत्री थीं गेस्ट ऑफ़ हॉनर

इस अवार्ड्स कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक चीफ गेस्ट थे जिन्होंने दीप जलाकार कार्यक्रम की शुरुवात की.कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ़ हॉनर के रूप में थीं  महिला एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ रीता बहुगुणा जोशी,साथ ही कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन भी थे.

DSC_7177

 

जूरी मेम्बर्स

इस कार्यक्रम में जूरी के रूप में डॉ फराह उस्मानी(यूएन इंटरनेशनल सिविल सर्विसेज की चीफ) के साथ पंकज पचोरी,गौरव भाटिया, आशुतोष शुक्ला और निधि राजदान थे.

DSC_7490

विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं को किया गया सम्मानित

इस अवार्ड कार्यक्रम में  इंटरप्रेन्योर-रूरल,इंटरप्रेन्योर-अर्बन,वुमन इन पुलिस,ग्लोबल वुमन,वुमन इन सोशल वर्क और वुमन इन एजुकेशन जैसे क्षेत्रों में सराहनीय कार्य एवं योगदान के लिए महिलाओं कोनकद धन के साथ प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया.

 चेयरपर्सन ने किया स्वागत

कार्यक्रम का स्वागत फिक्की लखनऊ-कानपूर चैप्टर की चेयरपर्सन अंजू नरायन ने किया.यहाँ फिक्की की इनकमिंग चेयरपर्सन अर्चना खेतान के साथ इवेंट्स चेयर्स के रूप में ऋतू माथुर,ज्योत्सना कौर हबीबुल्लाह, के साथ स्मृति गर्ग भी थीं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.