Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

शाहजहांपुर में एलटी लाईन से चिपक कर ससुर-बहू की मौत

 

 

शाहजहांपुर। कटरा थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह विद्युत पोल से लटक रहे लोहे के तार में उतरे करंट के संपर्क में आने से ससुर और पुत्र वधु की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र के गांव अहियापुर में ग्रामीण के घर के बाहर लगे विद्युत पोल से लटक रहे लोहे के तार में विद्युत प्रवाह हो गया। इस दौरान उक्त लोहे का तार घर के स्वामी तुलाराम (70) को छू गया, उनकी चीख सुन घर में मौजूद पुत्रवधु सीमा (34) मदद को दौड़ी तो वो खुद करंट की चपेट में आ गई। घटना से गांव में कोहराम मच गया। हादसे की सूचना विद्युत विभाग को दी गई। लेकिन विद्युत प्रवाह बंद नहीं किया गया। वहीं, जब तक ग्रामीण व परिजन दोनों को बचा पाते उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक तिलहर मंगल सिंह रावत, कटरा पुलिस व राजस्व विभाग के लोग मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने ग्रामीणों व परिजनों से घटना के सम्बंध में जानकारी हासिल की और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

दूसरी तरफ ग्रामीण व परिजन घटना के लिये विद्युत विभाग को जिम्मेदार बता रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले भी कई बार तार में करंट उतर चुका है और कई ग्रामीण उसकी चपेट में भी आ चुके है। जिसकी सूचना विद्युत विभाग व अधिकारियों को कई बार दी गई। लेकिन उसके बावजूद लटक रहे तारो को सही नहीं किया गया और यह हादसा हो गया।