Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

फास्ट ट्रैक जिम ने 31वीं नैशनल जिम चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मैडल

सिरसा। ( सतीश बांसल)

राजस्थान के अलवर में आयोजित 31वीं नैशनल जिम चैंपियनशिप में शहर के भादरा बाजार में स्थित फास्ट ट्रैक जिम के युवाओं ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन करते सिल्वर मैडल पर कब्जा किया। सिरसा पहुंचने पर सिल्वर मैडल विजेता टीम के युवाओं का फूल मालाओं से स्वागत किया गया और उनका मुंह मीठा करवाकर बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

फास्ट ट्रैक जिम के संचालक व ट्रेनर अश्विनी सैनी ने बताया कि राजस्थान के अलवर में 31वीं नैशनल जिम चैंपियनशिप में विभिन्न राज्यों में स्थापित जिम से युवाओं की टीमों ने भाग लिया। सिरसा से भी फास्ट ट्रैक जिम के युवाओं गौरव, राहुल, पुनीत, उदित, प्रिंस, लोकेश, तनिष्क वर्मा की टीम ने प्रतिभागिता की और अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मैडल पर कब्जा किया। सैनी ने बताया कि वर्तमान समय में नशे की तरफ युवाओं का रूझान बढ़ता जा रहा है।

युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाने व उनका भविष्य बेहतर बनाने के लिए वे प्रयासरत हैं। उन्होंने बताया कि युवाओं को नशे की तरफ ध्यान देने की बजाय अपने स्वास्थ्य व करियर पर ध्यान देना चाहिए, ताकि वो आगे चलकर अपना व परिवार का बेहतर तरीके से पालन पोषण कर सके और देश की तरक्की में अपना योगदान दे सके। सैनी ने बताया कि जिम में युवाओं के लिए बेहतरीन सुविधाएं हैं। उन्हें उम्मीद है कि युवा अपनी मेहनत से अपने प्रदर्शन में सुधार कर गोल्ड मैडल भी जीतकर लाएंगे।