Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कई राज्यों में बारिश की वजह से किसानों को मिली राहत

बारिश ने पूरे देश में रफ्तार पकड़ ली है। कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं, तो कई राज्यों में किसानों को राहत मिली है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने मानसून को लेकर नई जानकारी दी है। विभाग का अनुमान है कि जुलाई की तरह अगस्त और सितंबर में भी भारी बारिश होने के आसार है.मौसम विभाग के अनुसार अगस्त और सितंबर में उत्तर भारत में बारिश लोगों को परेशान कर सकती है। अब जानते हैं आज के मौसम का ताजा हाल मौसम विभाग ने जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम समेत तमाम राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

पहाड़ों पर इतनी बारिश हुई है कि नदियों में सैलाब आ गया है। कई आवासीय इलाकों में भी पानी घुस गया है। उत्तर प्रदेश में पिछले साल की तुलना में इस मानसून में 54% कम बारिश हुई है। 15 जून से 01 अगस्त के बीच पूरे उत्तर प्रदेश में 191.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है। पिछले वर्ष इसी अवधि में 353.65 मिमी बारिश हुई थी। यूपी में 19 जुलाई के बाद बारिश की स्थिति में बड़े सुधार की उम्मीद है. राज्य के 75 में से 19 जिलों में अब तक सामान्य मानसून की 40% से भी कम बारिश हुई है। यूपी सरकार ने बताया कि राज्य में 84.8% खरीफ फसल बुवाई का लक्ष्य 01 अगस्त तक पूरा किया गया है. इस साल 96.03 लाख हेक्टेयर के लक्ष्य के विरुद्ध 81.49 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई हुई है