Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

किसानों ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला भूख हड़ताल पर बैठे ताऊ ओमप्रकाश की तबियत में आई गिरावट

सिरसा

भारतीय किसान एकता बीकेई के बैनर तले जिले भर के किसानों ने बकाया मुआवजा
सहित अन्य सभी मांगों को लेकर धरने के 43 वें दिन लघु सचिवालय के समक्ष हरियाणा सरकार और जिला
प्रशासन के खिलाफ  नारेबाजी करते हुए हरियाणा सरकार का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं डिंगमंडी
निवासी 68 वर्षीय किसान ओमप्रकाश झुरिया का आमरण-अनशन पांचवें दिन भी दिन भी जारी रहा। बीकेई
मीडिया प्रभारी गुरलाल भंगू ने बताया कि आमरण-अनशन के चलते ताऊ ओमप्रकाश के स्वास्थ्य में काफी


गिरावटआई है, लेकिन उनका हौंसला आज भी चट्टान की तरह मजबूत है। जिसका सबूत उन्होंने खुद मंच के
माध्यम से दिया है। ताऊ ओमप्रकाश ने धरने पर उपस्थित सभी किसानों का धन्यवाद किया और किसानों से इसी
तरह के सहयोग की उम्मीद जताई। ताऊ ने कहा कि भूख हड़ताल के चलते किसानों की संख्या से जो मुझे ऊर्जा
मिलती है, उसी के सहारे मैं आपके अधिकारों की लड़ाई लड़ता रहूंगा और किसानों को बिना मुआवजा दिलाए घर
वापस नहीं लौटूंगा। इसके लिए चाहे मुझे अपने प्राणों की बलि भी क्यों न देनी पड़े। बीकेई प्रधान लखविंद्र सिंह
औलख ने जिले भर के अलग-अलग गावों से बड़ी संख्या में धरने पर पहुंचे किसानों का धन्यवाद करते हुए, मोर्चे
की मजबूती के लिए गांवों से और अधिक संख्या में किसानों से पक्के मोर्चे पर पहुंचने की अपील की।