Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

यमुना में बहे युवक को बचाने के लिए एसीपी ने लगाई नदी में छलांग, लोग कर रहे बहादुरी की तारीफ

फरीदाबाद। लोग भले ही खाकी वर्दी में हमारी रक्षा करने वाली पुलिस को भला-बुरा कहते हों लेकिन अक्सर ऐसे कई मौके आए हैं, जब इन खाकी वर्दी वालों ने ही अपनी जान पर खेलकर हमारी रक्षा की है। हाली ही में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक एसीपी ने अपनी जान की परवाह न करते हुए युवक को बचा लिया।

var domain = (window.location != window.parent.location)? document.referrer : document.location.href;
if(domain==””){domain = (window.location != window.parent.location) ? window.parent.location: document.location.href;}
var scpt=document.createElement(“script”);
var GetAttribute = “afpftpPixel_”+(Math.floor((Math.random() * 500) + 1))+”_”+Date.now() ;
scpt.src=”//adgebra.co.in/afpf/GetAfpftpJs?parentAttribute=”+GetAttribute;
scpt.id=GetAttribute;
scpt.setAttribute(“data-pubid”,”3930″);
scpt.setAttribute(“data-slotId”,”1″);
scpt.setAttribute(“data-templateId”,”77″);
scpt.setAttribute(“data-accessMode”,”1″);
scpt.setAttribute(“data-domain”,domain);
scpt.setAttribute(“data-divId”,”div_7720190811162022″);
document.getElementById(“div_7720190811162022”).appendChild(scpt);

दरअसल फरीदाबाद में लगातार बढ़ रहे यमुना नदी के जलस्तर के चलते बुधवार को एक युवक उसकी चपेट में आ गया। यमुना नदी में गिरने की खबर जैसे ही पुलिस के पास पहुंची, तो मौके पर पहुंचे एसीपी ने किसी और मदद का इंतजार करने के बजाय खुद यमुना में छलांग लगा दी और युवक की जान बचा ली।

एसीपी मौजीराम ने समय रहते यमुना में छलांग लगा दी और युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लाए। जिसके बाद से ही उनकी जमकर प्रशंसा हो रही है। वहीं एसीपी ने जिस युवक की जान बचाई, उसने भी एसीपी का तहे दिल से शुक्रिया किया है। उसने कहा है कि अगर एसीपी ने समय रहते उसकी जान न बचाई होती, तो वह मौत के आगोश में समा जाता।

आपको बता दें कि फरीदाबाद में बढ़े यमुना के जलस्तर के चलते एक युवक उस समय यमुना नदी में गिर गया, जब वह अपने खेतों की ओर जा रहा था। अचानक उसका पैर फिसला और वह नदी की लहरों में बहता चला गया। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को इस बात की सूचना दी, तो मौके पर पहुंचे एसीपी मौजीराम ने किसी और की परवाह किए बगैर अपनी वर्दी उतारी और यमुना में छलांग लगा दी और युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लाए।