Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

फेसबुक ने लॉन्च किया ये कॉलिंग ऐप, गूगल मीट और जूम को मिलेगी कड़ी टक्कर

फेसबुक ने ऑडियो कॉलिंग ऐप CatchUp लॉन्च किया है। इस ऐप के जरिए एक साथ एक समय में 8 लोग ग्रुप कॉलिंग में ऐड हो सकते हैं। इस ऐप में यूजर्स एक साथ 8 लोगों के साथ ऑडियो कॉल में जुड़ सकते हैं।

इस ऐप की खासियत है कि इसे उपयोग करने के लिए आपको फेसबुक अकाउंट पर लॉगइन करने की जरूरत नहीं है। साथ ही अगर आप इस ऐप के जरिए किसी से ऑडियो कॉलिंग करना चाहते हैं तो यह आपको पहले ही नोटिफिकेशन देगा कि उस व्यक्ति के पास ये ऐप है या नहीं। साथ ही इसमें कॉल मर्ज करने की भी सुविधा उपलब्ध होगी।

इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए पहले आपको क्रिएट कॉल के विकप्ल का चयन करना होगा। इसके बाद आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में से उन यूजर्स को सिलेक्ट कर सकते हैं, जिनके साथ आप ग्रुप कॉलिंग करना चाहते हैं।

आपको बता दें कि पिछले दिनों ही वीडियो कॉलिंग के लिए Facebook Messenger Rooms ऐप को लॉन्च किया था। कंपनी की योजना अपने यूजर्स को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की है और इसीलिए कंपनी आए दिन नए फीचर्स और ऐप बाजार में उतार रही है।