Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बताशे वाले घर मिली करोड़ों की संपत्ति, इनकम टैक्स की छापेमारी में हुआ खुलासा

पंजाब के पटियाला से एक चौकाने वाली खतना सामने आई है जिसने सबको हैरानकर दिया है यहाँ आयकर विभाग ने जब एक चाटवाले के घर पर छापा मारा तो उनके भी होश उड़ गए .

चाटवाले के पास 1.2 करोड़ की अघोषित संपत्ति थी. इनकम टैक्स के अधिकारियों ने बुधवार को पटियाला के नामी चाटवाले के घर पर छापा मारा, यह छापा इसलिए मारा गया क्योंकि हमेशा इनकम टैक्स जमा करने वाले उस व्यक्ति ने पिछले दो सालों से आयकर जमा नहीं किया था.

शक हुआ आयकर विभाग को

इस पर आयकर विभाग को शक हुआ और उन्होंने छापेमारी करने का निर्णय लिया, जिसके बाद चाट वाले की अघोषित संपत्ति सामने आई. आयकर विभाग का कहना है कि चाटवाले की संपत्ति उजागर होने के बाद उसे लगभग 52 लाख का इनकम टैक्स चुकाना है.

आयकर विभाग ने बताया कि चाटवाले ने रियल स्टेट में भी पैसे लगाकर खूब पैसे बनाए हैं, साथ ही पटियाला में सरहिंद रोड पर इस चाट वाले का एक बुकिंग ऑफिस भी है, जिसमे वो शादी पार्टियों के लिए आर्डर लेता है.

बताया जा रहा है कि चाटवाला एक समारोह में चाट सर्विस देने के लिए ढाई से तीन लाख रुपए की रकम लेता है. हालांकि, अभी आयकर विभाग उसकी संपत्ति की जांच कर रहा है, जिसमे उसकी संपत्ति में इजाफा भी हो सकता है.