Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सीएम योगी और केशव के बीच सबकुछ ठीक नहीं ?, जानिए दोनों एक ही गाड़ी से क्यों पहुंचे लोकभवन

20 अप्रैल :उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने डिप्टी सीएम केशव मौर्य को अपने साथ गाड़ी में लेकर लोकभवन में कैबिनेट की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। दरअसल इससे पहले भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच मतभेद की खबरें सामने आ चुकी हैं। योगी संघ के एक वरिष्ठ नेता दत्तात्रेय होसबोले के साथ केशव के घर लंच करने पहुंचे थे। तब भी केशव और योगी के बीच मतभेदों की खबरें सामने आईं थीं। लेकिन आलाकमान के प्रयास से चीजें दब गईं थीं।

भाजपा और सरकार में सब कुछ ठीक नहीं है। लेकिन केंद्रीय नेतृत्व के दखल के बाद अब बीजेपी डैमेज कंट्रोल में लगी थी। दूसरी बार ऐसा मौका आया है जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केशव के बीच नजदीकीयां इतनी बढ़ी हैं। चुनाव समाप्त होने के बाद ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने दोनों डिप्टी सीएम के साथ मोदी और शाह से मुलाकात की थी।

मुख्यमंत्री योगी इससे पहले भोजन के लिए संगठन, क्षेत्र के प्रचारकों के साथ केशव मौर्य के आवास पर पहुंचे थे तो यह संदेश देने का प्रयास किया गया था कि भाजपा में सब कुछ ठीक है और हम साथ हैं। उस समय योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर हुई बैठक के बाद केशव मौर्य ने सह-सरकार प्रमुख डॉ. कृष्ण गोपाल, राष्ट्रीय महासचिव संगठन बीएल संतोष, प्रभारी राधा मोहन सिंह, क्षेत्र प्रचारक अनिल जी और महेंद्र जी को आमंत्रित किया। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को भी न्योता दिया गया। मंगलवार को जब सभी केशव मौर्य के घर खाने के लिए पहुंचे तो राजनीतिक संदेश भी दिया गया।

कि बीते दिनों रिश्तों में आई बर्फबारी और दूरियों की चर्चा भी पिघल गई है। पिछले दिनों से राजनीतिक चर्चा हुई थी कि यूपी विधानसभा चुनाव किसके नेतृत्व में लड़ा जाएगा और चुनाव के बाद मुख्यमंत्री कौन होगा? जिसको लेकर डिप्टी सीएम केशव मौर्य और बाद में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान आया कि चुनाव के बाद विधायक मंडल, पार्टी और केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा कि मुख्यमंत्री कौन होगा।