Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

रबी फसल की खरीद से पहले मंडियों व खरीद केंद्रों में सुविधाएं करें सुनिश्चित

सिरसा

अतिरिक्त उपायुक्त डा. आनंद शर्मा ने कहा कि किसानों को रबी की फसल बेचने के दौरान किसी प्रकार से
असुविधा न हो इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर खरीद केंद्रों व अनाज मंडी में पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
खरीद एजेंसी समय पर किसानों की खरीदी गई फसलों का भुगतान व नियमित रूप से उठान करने के साथ ही नई
दर से श्रमिकों का भुगतान करवाएं। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम अपने अधीन आने वाली अनाज मंडियों का
निरीक्षण करें और जो भी कमियां है उन्हें दुरुस्त करवाएं। किसान को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो पाए।

वे शुक्रवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में गेहूं व सरसों की खरीद प्रक्रिया के मद्देनजर संबंधित
अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। बैठक में सहायक आयुक्त (प्रशिक्षणाधीन)  यश जालुका,
एसडीएम ऐलनाबाद डा. वेद बेनीवाल, एसडीएम सिरसा राजेंद्र कुमार, डीएफएससी कप्तान सिंह, डीएमईओ चरण
सिंह गिल, मार्केट कमेटी सचिव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि उन्होंने बताया कि गेहूं की खरीद एक अप्रैल से सरसों की खरीद 28 मार्च से शुरु हो
जाएगी। इसके मद्देनजर अधिकारी अपने अधीन मंडियों में बिजली, पानी, शौचालय, सफाई व्यवस्था का 20 से

पहले ठीक करवाएं। सरकार के निर्देशानुसार किसानों की गेहूं व सरसों की फसलों की खरीद प्रक्रिया आरंभ हो रही
है, ऐसे में प्रशासनिक स्तर पर खरीद को लेकर पुख्ता प्रबंध किए जाए। उन्होंने कहा कि एसडीएम संबंधित
उपमंडल में खरीद केंद्रों अथवा अनाज मंडी का दौरा करते हुए किसानों को प्रदत्त सेवाओं की व्यवस्था देखें।