Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

इंग्लैंड ने दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम को 100 रनों से हराया

इंग्लैंड ने दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम को 100 रनों से हरा दिया। इस मैच में भारत की तरफ से बल्लेबाजों ने बहुत ही खराब खेल दिखाया। इंग्लैंड ने जीत के साथ ही सीरीज 1-1 से बराबर कर दी। दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया की तरफ से 3 प्लेयर्स ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया। ये खिलाड़ी टीम इंडिया की हार में सबसे बड़ा कारण बने। इन खिलाड़ियों की खराब फॉर्म का खमियाजा टीम इंडिया को हारकर चुकाना पड़ा। इंग्लैंड  के खिलाफ दूसरे मैच में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की तरह से फ्लॉप नजर आए उनके बल्ले से रन निकलना मुश्किल हो गए।

वह टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा बोझ बन चुके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में पंत अपना खाता तक नहीं खोल पाए। जब भी उनसे टीम इंडिया को बड़ी पारी की उम्मीद होती है। वह टीम की नाव बीच मंझधार में छोड़कर वापस पवेलियन लौट जाते हैं। ऐसे में तीसरे वनडे मैच में कप्तान रोहित शर्मा उनकी जगह ईशान किशन को मौका दे सकते हैं। भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। वह रन बनाना तो दूर क्रीज पर टिकने के लिए तरस रहे हैं। विराट कोहली अपनी शानदार शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पा रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में विराट कोहली 16 रन बनाकर आउट हो गए। ये दिग्गज बल्लेबाज पिछले तीन साल से क्रिकेट के किसी फॉर्मेट में शतक नहीं लगा पाया है।