Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

आईटीआई सिरसा में 12 सितंबर को लगाया जाएगा रोजगार मेला

सिरसा, 11 सितंबर।(सतीश बंसल)
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिरसा द्वारा आगामी 12 सितंबर को स्थानीय आईटीआई सिरसा में
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता एवं रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य एवं सहायक शिक्षुता सलाहकार

लालचंद रिवाडिय़ा ने बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता एवं रोजगार मेला में विभिन्न 10 कंपनियां भाग लेंगी
और ऑटो बॉडी पेंटिंग, ऑटो बॉडी रिपेयर, पेंटर (सामान्य) वेल्डर, पेंटर, फिटर, मशीनिस्ट, ट्रैक्टर मेकेनिक,
एमएमवीएमएएम, बाल और त्वचा देखभालकर्ता, बेसिक कॉस्मेटोलॉजी, सिलाई, सामान्य दर्जी, ड्रेस मेकर, टेलर
जनरल, एमएमवी आदि टे्रड के लिए आईटीआई पास शुदा छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार लेंगी।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री राष्टï्रीय शिक्षुता एवं रोजगार मेला में मै. शक्ति मोटर्स, मैं. सुथार इंटरप्राइजेज, मै.
एसआरएस इंटरप्राइजेज, मै. धंजाल हाइड्रोलिक्स, मै. श्री ट्रैक्टर्स, मै. गुंजन ब्राइडल स्टूडियो और अकादमी, मै.
दया राम होजरी, मै. नामधारी इलेक्ट्रिक वाहन, मै. ब्रदर्स टेलर व मै. चंदेल ऑटोमोबाइल आदि कंपनियां भाग
लेगी।