Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

फेसबुक पेज की वजह से बढ़ी सनी देओल की मुश्किलें, चुनाव आयोग ने लिया एक्शन

गुरुदासपुर। लोकसभा चुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर चुनाव आयोग किसी पर भी नरमी बरतने के मूड में नहीं है। यही कारण है कि वह एक के बाद एक कर कई नेताओं के खिलाफ एक्शन ले चुका है।

वहीं अब चुनाव आयोग के राडार पर अभिनेता से नेता बने सनी देओल आ गए हैं। वह भी अपने खुद की वजह से नहीं बल्कि फेसबुक पेज की वजह से। दरअसल फेसबुक पर बिना अनुमति के चलाया जा रहा ‘फैंस ऑफ सनी देओल’ पेज अब उनके लिए मुसीबत बन गया है।

इस मामले को लेकर पंजाब प्रदेश की कांग्रेस कमेटी की ओर से चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद चुनाव आयोग ने भी एक्शन लिया है और वहां के नोडल अफसर, मीडिया सर्टिफिकेशन और मॉनिटरिंग कमेटी ने भाजपा उम्मीदवार सनी देओल के चुनावी खर्चों में 1,74,644 रुपए अतिरिक्त जोड़ने के निर्देश दिए हैं।

इस मामले को लेकर पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. एस. करुणा राजू ने बताया है कि कांग्रेस पार्टी की ओर से 6 मई को इस मामले को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई थी।

जिसके बाद इस मामले में चुनाव आयोग ने भी जांच की और इस फेसबुक पेज को लकर पेज के एडमिन और भाजपा उम्मीदवार को कारण बताओ नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण भी मांगा गया था। लेकिन इस मामले में निश्चित समय में सनी देओल या पेज एडमिन की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया। जिसके बाद चुनाव आयोग ने अब सनी देओल के खिलाफ फैसला लेते हुए उनके चुनावी खर्चों में लाखों रुपए जोड़ने के आदेश दिए हैं।

गौरतलब हो कि इससे पहले भी चुनाव आयोग सोशल मीडिया पर राजनीतिक पार्टियों के प्रचार अभियान को लेकर सख्त कदम उठा चुका है। जिसमें कई फेसबुक पेज पर बैन लगाया गया था और सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म के खिलाफ एक्शन लिया गया था।