Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

2019 में होने वाले चुनाव को लेकर खीरी पहुंचे मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की समीक्षा बैठक

देव श्रीवास्तव/लखीमपुर-खीरी।

अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदेय स्थल तक पहुंचने की बनाई रणनीति 

ईवीएम मशीनों की एफएलसी का भी किया निरीक्षण

शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू जनपद पहुंचे। जहां जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने पुष्प भेंट कर उनके जनपद आगमन पर स्वागत किया। इसके पश्चात उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में स्वीप, इलेक्टोरल लिट्रेसी क्लब, फार्म 6, 7, 8 के ई-रोल अपडेशन, इपिक वितरण तथा ईवीएम इत्यादि से सम्बन्धित कार्यों की समीक्षा कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
  • जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने सर्वप्रथम मतदाता जागरूकता, इलेक्टोरल लिट्रेसी क्लब के गठन, फार्म छह, सात और आठ के ई-रोल अपडेशन, इपिक वितरण आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने जनपद में मतदाता सूची के एडिशन तथा डिलीशन के विस्तृत विवरण भी प्रस्तुत किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू ने निर्देश दिए कि विगत निर्वाचनों में जिन-जिन बूथों पर मतदान प्रतिशत कम था, वहां मतदाता जागरूकता हेतु विशेष प्रयास किए जाए।
  • जिला विद्यालय निरीक्षक डाॅ. आरके जायसवाल ने बताया कि 317 विद्यालयों में इएलसी का गठन किया जा चुका है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि इस पर और अधिक गंभीरता से कार्य किया जाय।
  • केवल छात्र-छात्राओं को ही नहीं, बल्कि विद्यालय में होने वाले अभिभावक-अध्यापक बैठक (पीटीएम) में भी अभिभावकों को इसके बारे में जानकारी देते हुए उन्हें मतदान में सहभागिता हेतु प्रेरित किया जाय।
  • डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने अवगत कराया कि जनपद में प्राप्त ईवीएम मशीनों की एफएलसी (फस्र्ट लेवल चेंकिग) अपने अंतिम चरण में है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिया कि एफएलसी के पश्चात सभी तहसीलों, विकास खण्डों तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर ईवीएम मशीनें प्रदर्शित की जाय।
  • राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों, अधिवक्ताओं, शिक्षक तथा समाज के अन्य ओपिनियन मेकर्स के समक्ष ईवीएम की सम्पूर्ण कार्यप्रणाली प्रदर्शित करने से जनसामान्य में इसके प्रति फैली भ्रन्तियों को आसानी से दूर किया जा सकेगा।