Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

लॉकडाउन का असर, Air India ने 200 कर्मचारियों खत्म किया कॉन्ट्रैक्ट

सरकारी विमान कंपनी Air India  ने गुरुवार को करीब 200 कर्मचारियों का कॉन्ट्रैक्ट अस्थाई रूप से खत्म कर दिया है। इसमें एअर इंडिया के पायलट भी शामिल है। कंपनी की एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि इस लिस्ट में वही कर्मचारी हैं, जिन्हें रिटायरमेंट के बाद दोबारा मौका दिया गया था। कोविड-19 महामारी की वजह से सभी घरेलू एवं अंतर्राष्ट्रीय पैसेंजर फ्लाइट्स का संचालन 14 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है।

वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘चूंकि, लगभग सभी प्लेन्स ग्राउंडेड हैं इसलिए पिछले सप्ताह कंपनी की रेवेन्यू में भारी गिरावट आई है। इसी को देखते हुए एयरलाइन ने फैसला किया गया है​ कि जिन कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद एक बार फिर मौका दिया गया था, उनका कॉन्ट्रैक्ट अस्थााई रूप से कैंसिल कर दिया जाए।’

एअर इंडिया ने इसके पहले भी सभी कर्मचारियों के दिए जाने वाले अलाउंस में 10 फीसदी की कटौती की है, जिसमें केबिन क्रु भी शामिल है। इस सरकारी विमान कंपनी ने अपने कर्मचारियों की इस अलाउंस में अगले तीन महीनों के लिए कटौती की है। कोरोना वायरस महामारी की वजह से देश में 21 दिनों के लॉकडाउन चल रहा है, जिसमें सभी गैर-जरूरी सेवाओं को 14 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है। केंद्र सरकार के इस कदम के बाद अन्य सेक्टर्स के साथ विमान कंपनियों पर भी बड़ा असर पड़ा