Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पश्चिम बंगाल की इन 2 लोकसभा सीटों पर दोबारा होंगे मतदान, चुनाव आयोग ने किया ऐलान

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पांचवे चरण के मतदान के दौरान हुई हिंसा के बाद से ही ऐसी मांग उठ रही थी कि बैरकपुर और आरामबाग संसदीय क्षेत्र में दोबारा मतदान कराए जाएं।

मामला चुनाव आयोग के पास पहुंचा, जिसके बाद आयोग ने इन दोनों सीटों पर हुई वोटिंग का अमान्य करार देते हुए पुनः वोटिंग कराने का ऐलान किया है। इन दोनों सीटों पर 12 मई को यानी छठे चरण के मतदान के दौरान वोट डाले जाएंगे। इस बावत निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर जानकारी दी है।

12 मई पश्चिम बंगाल की 8 सीटों पर चुनाव

छठे चरण में 12 मई को पश्चिम बंगाल के आठ सीटों पर मतदान होना है। इस दौरान राज्य की तमलुक, कांथी, घटल, झारग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुरा, बिष्णुपुर सीटों पर मतदान होंगे।

बीजेपी ने की थी दोबार चुनाव कराने की मांग

याद हो कि पांचवें चरण के मतदान के बीच पश्चिम बंगाल में एक बार फिर हिंसा भड़की थी, जिसके बाद बीजेपी ने चुनाव आयोग से इन सीटों पर दोबारा मतदान करवाने की मांग की थी। पार्टी ने आरोप लगाया है कि ममता बनर्जी चुनाव हार रही हैं और इसी वजह से वह गड़बड़ी कर चुनाव जीतना चाहती हैं।

बीजेपी कार्यकर्ताओं को बुरी तरह से पीटा गया

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं को बुरी तरह से पीटा गया है और काफी वोटरों को पोलिंग बूथ तक नहीं जाने दिया गया। बीजेपी का आरोप है कि चुनाव आयोग के आदेश के बावजूद वहां पर केंद्रीय बलों की तैनाती नहीं की गई।