Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

निर्भया केस की सुनवाई के दौरान बेहोश हुईं जस्टिस आर. भानुमति

 

 

नई दिल्ली। निर्भया मामले की सुनवाई के दौरान शुक्रवार को कोर्ट रूम में जस्टिस आर. भानुमति बेहोश हो गईं, जिन्हें सुरक्षा अधिकारी कोर्ट से बाहर ले गए। बाद में उन्हें होश आ गया।

जस्टिस आर. भानुमति उस बेंच की अध्यक्षता कर रही हैं जो केंद्र सरकार की याचिका पर सुनवाई कर रही है जिसमें निर्भया के दोषियों को अलग-अलग फांसी देने की मांग की गई है। अब इस मामले पर कोर्ट 20 फरवरी को सुनवाई करेगा। इस मामले की सुनवाई के पहले जस्टिस आर. भानुमति ने निर्भया गैंगरेप मामले के एक दोषी विनय की राष्ट्रपति की ओर से दया याचिका खारिज किए जाने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका खारिज करने का फैसला सुनाया था। इस फैसले के बाद केंद्र सरकार की याचिका पर आज (शुक्रवार को) सुनवाई चल रही थी कि बीच में ही जस्टिस आर. भानुमति कोर्ट में ही बेहोश हो गईं। सुरक्षा अधिकारी कोर्ट से बाहर ले गए और बाद में उन्हें होश आ गया।