Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नीतियों एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के प्रयासों से कालीपुर सरपंच खगेश्वर भोयर ने भाजपा छोड़ कांग्रेस में प्रवेश किया

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने फूल माला और कांग्रेसी गमछा पहनाकर कांग्रेस में प्रवेश कराया

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग रेखचंद जैन के प्रयासों से जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कालीपुर के सरपंच खगेश्वर भोयर ने अपने अन्य दस साथियों के साथ भाजपा छोड़ कांग्रेस में प्रवेश किया

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने सरपंच कालीपुर खगेश्वर भोयर एवं अन्य साथियों श्रीमती सविता ठाकुर,जयन्ती भोयर,झूलन पुजारी,प्रतिमा गाथा,सुशीला मांझी,सोनादेई कृपाल,मनोज साहू,दीपक नाग, एवं गेंदालाल नागे का कांग्रेस परिवार में स्वागत करते हुए कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं जनहितैषी नीतियों के कारण आज लोगों का भाजपा से मोह भंग हो रहा है तथा वे लगातार कांग्रेस से जुड रहे हैं यह हमारी सरकार की बिना भेदभाव के विकास की ही नीति है जिसके कारण आज भाजपा से जुड़े जनप्रतिनिधी लगातार कांग्रेस प्रवेश कर रहे हैं

इस अवसर पर कालीपुर सरपंच खगेश्वर भोयर ने कहा की प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की नीतियों एवं विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के कार्यों से प्रभावित होकर वे आज कांग्रेस में प्रवेश कर रहे हैं उन्होंने कहा की हमारे जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के जनप्रिय विधायक रेखचंद जैन जी जिस तरह से बिना किसी भेदभाव के सभी क्षेत्र का विकास कर रहे हैं इससे प्रभावित होकर वे आज अपने साथियों के साथ कांग्रेस में प्रवेश कर रहे हैं तथा कांग्रेस की रीति नीति के अनुसार कार्य करेंगे

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ वरिष्ठ पार्षद राजेश राय पार्षद कमलेश पाठक, सुशीला बघेल, पंच राज सिंह, लता निषाद ,दयाराम कश्यप, यशवंत ध्रुव मनोनीत पार्षद अमरनाथ सिंह, सुरेंद्र झा, कौशल नागवंशी, हरीश साहू, अम्मा जी राव शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग, वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह तीतीरगाव के पूर्व सरपंच पल्ली लैंपस के अध्यक्ष महारु कश्यप, तीतीरगाव के पूर्व सरपंच खैरमनी,एम वेंकट राव, कल्पना मेश्राम, विनोद कुकड़े, विजय सिंह ,किरण गुप्ता साइमा असरफ समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे