Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

गंगा में उफान और बाढ़ के कारण वाराणसी समेत पूर्वांचल के कई जिलों में त्राहिमाम मचा

बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पूर्वांचल के दौरे पर हैं। गाजीपुर और चंदौली में हालात का जायजा लेने के बाद सीएम योगी वाराणसी पहुंचे। वाराणसी में मंगलवार को दिन में हल्की बूंदाबांदी के बाद बुधवार की दोपहर में गरज चमक के साथ तेज बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया।

नम पुरवा हवाओं के साथ आधे घंटे से अधिक समय तक हुई तेज बारिश की वजह से शहर की सड़कों पर जल भराव हो गया जिससे लोगों को आने जाने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि बारिश से कई दिनों से उमस झेल रहे  लोगों को राहत मिली। मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय ने बताया कि नम पुरवा हवाओं का दबाव मैदानी भागों में बढ़ने की वजह से बारिश संभावना बनी है। अभी दो दिन तक रुक रुक बारिश होते रहने की संभावना है।