Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

Cyclone Nisarga:तेज़ी से बदला मौसम का मिज़ाज,बारिश की आशंका

अरब सागर में बना डिप्रेशन आगे बढ़ रहा है और प्रभावी हो रहा है. यह सिस्टम अब चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है. राजस्थान के पश्चिमी भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पहले की तरह ही बना हुआ है. एक ट्रफ रेखा पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ होते हुए ओडिशा के दक्षिणी तटों तक बनी हुई है. जिसके कारण बीते 24 घंटों के दौरान केरल और दक्षिणी-तटीय कर्नाटक के कई हिस्सों में अति बारिश रिकॉर्ड की गई. आंतरिक तमिलनाडु, रायलसीमा और उत्तरी तथा उत्तर-पूर्वी राजस्थान के भी कुछ हिस्सों में वर्षा दर्ज की गई. पश्चिमी हिमालय, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिमी मध्य प्रदेश, पश्चिम और पूर्वी राजस्थान, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, कोंकण-गोवा, विदर्भ और तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. स्काईमेट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान तटीय महाराष्ट्र पर तूफान निसर्ग के कारण मूसलाधार वर्षा की संभावना है. कुछ इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं और सामान्य जन-जीवन प्रभावित हो सकता है. मध्य महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पश्चिमी हिमालय, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है.

मई का तापमान रहा कम

इस बार मई में 8 दिनों तक सामान्य से कम तापमान रेकॉर्ड किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र के आंकड़ों के अनुसार 4, 5, 7, 11, 12, 13, 30 और 31 मई को सामान्य से कम तापमान रेकॉर्ड किया गया। 27 मई को सबसे अधिक तापमान 46 डिग्री सेल्सियस रहा। 29 मई साल 1944 को अभी तक का सबसे अधिक तापमान 47.2 रिकार्ड किया गया है। न्यूनतम तापमान इस बार पूरे महीने के औसत सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस कम रहा। मई का सामान्य औसत तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस होता है। इस बार मई का सामान्य औसत तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस रहा। 31 मई को सबसे कम न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहा। अभी तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार 2 मई 1982 को सबसे कम 15.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था।