Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

डा. CP राय ने केन्द्र सरकार द्वारा पेश किये गये बजट को बताया बेहद निराश….

प्रसपा मे राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता डा सी पी राय ने आज केन्द्र सरकार के द्वारा पेश किये गये बजट को बेहद निराश करने वाला बताया है , डा राय ने कहा है कि पिछले 20 वर्षो से भाजपा खुद आयकर बडी छूट की मांग करती रही है पर इस बार भी दिखावे के लिए कुछ छूट एक हाथ से दी गयी है तो दूसरे हाथ से छूट लेने वालो पर पाबंदी लगा दी है की वो अन्य छूट के फायदे नही लेंगे तभी नाये स्लैब का लाभ ले सकेंगे।

हा बहुत छोटी आय वालो को जो ऊंट के मुह मे जीरा जैसी छूट दी है हम उसका भी विरोध के साथ स्वागत करते है। 2,30 घंटे लम्बे बजट मे पिछ्ली बार की ही तरह बहुत कुछ छुपाया गया है जो बाद मे पिछ्ली बार की ही तरह निराश करेगा। शिक्षा , स्वास्थ्य और मनरेगा मे कोई खास बढोतरी नही की गयी है जो रोजगार के साथ कल्याणकारी राज्य के लिए जरूरी है। 

एक तरफ पकिस्तान का हौव्वा दिखाया जाता है और फौज के आधुनिकीकरण की बात की जाती है , दूसरी तरफ रक्षा बजट मे पिछले साल के बजट मे बहुत ही चोटी बढोतरी की गयी है। 100 लाख करोड सड़क इत्यादि पर खर्च के लिए कहा गया पर जब खजाना खाली है तो आयेगा कहा से, इस साल और अगले साल और ज्यादा कर्ज लिया जयेगा जिसका दबाव सरकार पर उसके बाद के सालो मे भी रहेगा और उससे विकास तथा रोजगार दोनो प्रभावित होगा।

किसानो के लिए भी पिछ्ले 5 वर्ष की तरह घोषणा सिर्फ घोषणा साबित होगी लगातार यह साबित हो रहा है की इस सरकार के पास न कोई आर्थिक दृष्टी है और न विकास , सुरक्षा , शिक्षा ,स्वाथ्य के लिए कोई ठोस कार्यक्रम। महंगाई अभी और बढेगी और बेरोजगारी भी और उसके साथ ही अपराध तथा निराशा भी।