Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

नगरपरिषद के गड्ढों एवं पीली पट्टिका घोटाले की विजिलेंस जांच करवाए सरकार: डॉ. अशोक तंवर

सिरसा

पूर्व सांसद व आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. अशोक तंवर ने
नगरपरिषद की ओर से शहर में गड्ढों को भरने एवं पीली पट्टिकाएं लगाने के नाम पर हुए लाखों रुपए के घपले की
प्रदेश सरकार से विजिलेंस से जांच की मांग की है।
वे शुक्रवार को भगवान परशुराम चौक से लेकर शहर के हिसारिया बाजार व आसपास के बाजारों में गड्ढों एवं पीली
पट्टिकाओं का पैदल चलकर निरीक्षण करने के बाद मीडिया कर्मियों से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि शहर में
जिन स्थानों पर नगरपरिषद की ओर से गड्ढों को भरने के लिए 50 लाख रुपए के अलग अलग टेंडर जारी किए गए
थे, मगर गड्ढों को भरने के नाम पर केवल खानापूर्ति की गई है जिससे साफ जाहिर है कि लाखों रुपए का गोलमाल


हुआ है। डॉ. तंवर ने कहा कि इसी प्रकार नप की ओर से पीली पट्टी लगाने के नाम पर लाखों रुपए खर्च किए गए
मगर यह पीली पट्टी एक दिन भी नहीं चली। उन्होंने कहा कि नगरपरिषद के अधिकारियों को लिखित में
शिकायत देने के बावजूद आज तक न तो ठेकेदारों के खिलाफ कोई एक्शन लिया गया और न ही कोई कार्रवाई की
गई जिससे साफ है कि नप प्रशासन पूरी तरह से ठेकेदारों के साथ मिला हुआ है। उन्होंने इस मामले की तुरंत प्रभाव
से विजिलेंस जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह किसी से छिपा नहीं है कि शहर में गड्ढों के कारण पिछले
वर्ष सिरसा की होनहार बेटी डॉ. रूमी सिंगला की दुर्घटना में मौत हो गई थी। उसके बावजूद नप प्रशासन व जिला
प्रशासन ने इससे कोई सबक नहीं सीखा। इस अवसर पर उनके साथ आप के वरिष्ठ नेता विरेंद्र एडवोकेट, जिला पार्षद प्रतिनिधि मानक सिंह
रोड़ी, पार्षद प्रतिनिधि अमित सोनी, ब्लॉक समिति सदस्य विकास पूनिया, सिकंदर खट्टर, गुरप्रीत संधु, हुसनदीप
सिंह, सतनाम सिंह रोड़ी, गुरप्रीत संधु, देवेंद्र राड़, अनिल चंदेल सहित काफी संख्या में आप कार्यकर्ता मौजूद थे।