Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बाराबंकी में दिनदहाड़े डॉक्टर-कम्पाउंडर की गोली मारकर हत्या

 

बाराबंकी। तहसील रामसनेहीघाट कार्यालय के सामने रविवार को अज्ञात कार सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े आयुर्वेदिक डॉक्टर और कंपाउंडर पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। हमले में दोनों की मौत हो गई, जबकि एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हमलावरों की तलाश में पूरे जिले में नाकाबंदी कर दी।

रामसनेहीघाट तहसील मुख्यालय के सामने स्थित मन्दिर परिसर में ही एक धर्मशाला है। यहां पर माह में दो बार हरियाणा के रहने वाले आयुर्वेदिक चिकित्सक 40 वर्षीय सोहनलाल अपने कम्पाउंडर राम मिहिर शर्मा के साथ आकर मरीजों का इलाज करते हैं। रविवार को डॉक्टर अपने कम्पाउंडर के साथ मरीजों का इलाज करने आये थे और घटना के समय वह मरीजों का इलाज कर रहे थे। इसी दौरान करीब दो बजे एक कार आकर तहसील के सामने खड़ी हुई। उससे तीन लोग उतरकर सीधे मंदिर परिसर में गए जहां मरीज देख रहे चिकित्सक एवं उनके कम्पाउंडर पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से डॉक्टर, कम्पाउंडर और एक मरीज गंभीर रूप से घायल हो गया। हमलावर गोली मारने के बाद अपनी कार में बैठकर फैजाबाद की तरफ चले गए। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। तीनों घायलों को सीएचसी बनीकोडर ले जाया गया, जहां चिकित्सक एवं उनके कम्पाउंडर को मृत घोषित कर दिया गया। घायल मरीज का इलाज सीएचसी पर चल रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम, पुलिस अधीक्षक समेत सभी पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस मामले में पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि इनोवा सवार कुछ बदमाशों ने आयुर्वेदिक चिकित्सक और उनके कम्पाउंडर पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं जिसमें दोनों की मौत हो गई है। इसके अलावा एक मरीज भी घायल हुआ है। पुलिस जांच करके वारदात की वजह का पता लगाने में जुटी है। जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।