Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बिना उचित कारण के आवेदनों पर न लगाएं ओबजेक्शन : अतिरिक्त उपायुक्त सुशील कुमार

सिरसा, 05 दिसंबर।(सतीशबंसल)
अतिरिक्त उपायुक्त सुशील कुमार ने कहा कि गरीब लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए मुख्यमंत्री
अंत्योदय परिवार उत्थान योजना महत्वपूर्ण योजना है। यह सामाजिक सरोकार से जुड़ी योजना है। ऐसे में
अधिकारी सुनिश्चित करें कि विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन कर चुके लाभार्थियों से दोबारा संपर्क करके उन्हें
उस योजना का लाभ दिया जाए।

वे सोमवार को स्थानीय लघु सचिवालय में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत आयोजित समीक्षाबैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विभागों द्वारा इस संबंध में किया गया कार्य ऑनलाइन पोर्टल पर मौजूद है। सरकार इस योजना को लेकर बहुत ही गंभीर है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समयबद्ध तरीके से आवेदन पर काम किया जाए। जिन आवेदनों को बैंकों
द्वारा या विभाग द्वारा रिजेक्ट किया गया है उनको दोबारा से देखा जाए। अगर उसमें किसी कागजात की कमी है
तो लाभार्थी से संपर्क करके उस कागजात को पूरा करवाया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आपसी
समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि संबंधित बैंक के प्रबंधक से लगातार बैठक करके अधिक से अधिक
लोगों को ऋण दिलवाया जाए ताकि वे अपनी आजीविका शुरू कर सकें।
बैठक जिला समाज कल्याण अधिकारी नरेश बतरा, एलडीएम सुनील कुकड़ेजा, जिला बाल कल्याण अधिकारी
पूनम नागपाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।