Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

डॉक्टर और मरीज के बीच संवाद होना जरुरी : योगी आदित्यनाथ

 

 

 

 

लखनऊ। गोमतीनगर स्थित 1090 चौराहे से सोमवार सुबह ‘स्माइल मशाल ज्योति’ रैली निकाली गई। रैली में सैकड़ों लोगों ने साइकिल चलाकर कट्टे-फटे होठ व तालु की जन्मजात बीमारी से ग्रसित बच्चों के परिजनों को सर्जिकल ऑपरेशन कराने के लिए जागरूक किया। रैली मुख्यमंत्री आवास तक गयी, जहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने रैली से जुड़े लोगों को सम्मानित किया और स्माईल मशाल ज्याेति से जुड़े लोगों की सराहना की।

इस दौरान आयोजित ‘स्माइल मशाल ज्योति’ कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ ने संस्था से जुड़े लोगों की सराहना करते हुए कहा कि यह बहुत ही नेक काम है। इसके प्रति सभी को जागरूक करने की जरूरत है। उन्होंने कहा ​कि मरीज और डॉक्टर के बीच संवाद होना जरूरी है। इसके अलावा सीएम ने स्वास्थ्य संबंधि जानकारी भी लोगों को दी।

इससे पहले 1090 चौराहे पर अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने इस जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाई। एक नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया, जिसमें लोगों को कटे-फटे होठ के नुकसान और आपरेशन के फायदे के बारे में बताया गया। इसके बाद साइकिल रैली सवा किमी के लगभग दूरी पर स्थित सीएम आवास पहुंची, जहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संस्था से जुड़े लोगों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में कुछ ऐसे बच्चे भी थे, जिनके होठ के ऑपरेशन के बाद अब बिल्कुल ठीक हो चुके हैं।