Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

प्रधान और सफाई कर्मियों की लापरवाही से गांव में फैली है गंदगी

जहां एक तरफ भारत सरकार देशभर में स्वच्छ भारत अभियान चला रही है तो वही ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई के लिए नियुक्त किए गए सफाई कर्मी सरकार के स्वच्छ भारत अभियान पर पानी फेरने का काम कर रहे हैं l

हम बात कर रहे हैं प्रयागराज हडिया तहसील के लाक्षागृह गांव की जो आदर्श गांव के अंतर्गत आता है l आदर्श गांव के साथ ही लाक्षागृह एक ऐतिहासिक स्थल भी है l ऐतिहासिक स्थल और आदर्श गांव होने के बावजूद भी यहां गांव के अंदर ग्राम प्रधान और सफाई कर्मियों की लापरवाही से गंदगीयों का अंबार लगा हुआ है l समय-समय पर नाली आदि की साफ सफाई ना होने की वजह से नाली का पानी रोड के ऊपर से बह रही है जिससे ग्रामीणों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा है l

 

ग्रामीणों का कहना है कि नवरात्रि का त्यौहार देखते हुए प्रधान और सफाई कर्मी को नाली साफ कराने के लिए कहा गया था l लेकिन उसके बावजूद भी नाली और रोड की साफ-सफाई नहीं कराया गया l ग्रामीणों का कहना है कि नाली की सफाई ना होने से नाली का पानी रोड के ऊपर से बह रहा हैएमएच

जिससे आने-जाने में दिक्कतें हो रही है l प्रधान और सफाई कर्मियों के ना सुनने के बाद ग्रामीण अपने बच्चों के साथ खुद नाली साफ करने मजबूर है l